बिहार फिर से जंगलराज की ओर लौट रहा है- अमित शाह

0
71

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक कार्यक्रम में कहा है कि “बिहार में लालू जी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। प्रदेश में गोलीबारी, लूट-खसोट, अपहरण, पत्रकारों व दलितों की हत्या के मामले बढ़ गए हैं और बिहार फिर से जंगलराज की ओर लौट रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि “INDI Alliance के नेता कभी रामचरितमानस का अपमान करते हैं तो कभी सनातन धर्म को रोग कह देते हैं। यह गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कुछ भी कर सकता है। यह गठबंधन कोई भी नाम रख ले, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि किसने भ्रष्टाचार और जंगलराज से बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है।”

गृहमंत्री शाह ने यहाँ कहा है कि “बिहार में गुंडाराज की वापसी हो चुकी है, बालू व शराब माफिया एक्टिव हो गए हैं और बाढ़ की समस्या भी बढ़ रही है, लेकिन नीतीश बाबू की सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।”

उन्होंने यहाँ कहा कि “सिद्धार्थ को गौतम बुद्ध और मोहन दास को महात्मा गांधी बनाने वाली बिहार की महान भूमि आज खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति की भेंट चढ़ चुकी है। झंझारपुर में अपार जनसैलाब बिहार में जंगलराज चलाने वालों के खिलाफ जनता के आक्रोश को दर्शाता है। अब बिहार ने सत्तालोभियों के खिलाफ शंखनाद कर दिया है।”

गृहमंत्री शाह ने इस सभा में कहा है कि “मोदी जी ने दरभंगा में एयरपोर्ट बनवाकर सीमांचल को पूरे देश से जोड़ने का काम किया। झंझारपुर की जनता का यह उत्साह बता रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीटों पर NDA को जीत सुनिश्चित है।”

 

News & Image Source: Twitter (@AmitShah)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here