बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसे हो। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ एक निर्माणाधीन पुल अचानक से ढह गया है। इस हादसे एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा कि, पुल के मलवे में लगभग 40 मजदूर के दबे होने की जानकारी है। फिलहाल मजदूरों को मलवे से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तीन पिलर के गार्टर गिरने से हुआ है। घायल लोगों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मलवे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। मामले में सुपौल के DM कौशल कुमार ने बताया कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। इसमें 1 मजदूर की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि, सुपौल जिले के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच ये देश का सबसे लंबा पुल होगा, जो निर्माणाधीन है। इससे पहले पिछले साल 4 जून, 2023 को भागलपुर जिले में गंगा नदी पर पुल गिर गया था। खगड़िया-सुल्तानगंज-अगुआनी के बीच बन रहे पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया था।
#WATCH | Supaul, Bihar: A part of an under-construction bridge collapsed near Maricha between Bheja-Bakaur. pic.twitter.com/NNVR5aQ5IZ
— ANI (@ANI) March 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें