जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवढीया गांव में बदमाशों ने स्थानीय चौकीदार के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमे चौकीदार के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया की माने तो, इसके साथ ही उसके 2 पुत्र को भी गोली लगी है, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने मृतक के बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना थाना क्षेत्र के देवढिया गांव की है। मृतक की पहचान देवढिया गांव निवासी टुनटुन पासवान के रूप में हुई है जबकि उसका 12 साल का बेटा संजीव कुमार गोली लगने से घायल हो गया है। बदमाशों की गोली के शिकार हुए टुनटुन पासवान खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। वहीं एक गोली उनके बेटे संजीव को गोली लग गई। दोनों बाप बेटा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चौकीदार के बेटे टुनटुन पासवान को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके घायल बेटे को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, मृतक टुनटुन पासवान अपने घर में ही एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलाता था। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से युवक की हत्या की गई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें