बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां एक घर में भीषण आग लग गई है और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, आग लगने से पति-पत्नी और दो बच्चों समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। रविवार मध्य रात्रि को सभी लोग घर में सो रहे थे, नींद खुली तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी, जिससे आग ने सभी को अपनी चपेट में लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है। बताया जा रहा है कि बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के घरों में भी आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि स्थानीय लोगों से काबू नहीं हुई। इसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



