मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर एन एच 31 पर पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास एन एच 31 की है। मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के लिए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी जहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई है। बताया जाता है कि बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से सभी आज सुबह लौट रही थी। लौटने के दौरान सुबह के लगभग 4 बजे सुबहखातोपुर के पास स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो गया, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एन एच 31 पर पलट गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलटी तो वाहन आगे पीछे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया की लोग स्कॉर्पियो से बारात से लौट रहे थे। गाड़ी पंचर होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर एन एच पर पलट गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें