मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा कोर्ट से सिलीगुड़ी जा रही डीएमयू (अप 07519) के इंजन में रविवार दोपहर को तेघरिया रेल गुमटी के पास आग लग गई। ट्रेन किशनगंज से खुली थी। धुआं देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वे ट्रेन से उतरने लगे। रेलकर्मियों, घटनास्थल पर मौजूद एसएसबी कैंप के जवानों व अग्निशामक दस्ता ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीच ट्रैक पर ट्रेन के खड़ी होने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन दो घंटे विलंब से दिन में 12:17 बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। दो मिनट की स्टापेज के बाद यह पांजीपाड़ा की ओर रवाना हुई। एक किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रेन के तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंचते ही इंजन से धुआं उठने लगा। धुंआ देखते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इंजन के पिछले हिस्से में आग लगी थी। डीजल इलेक्ट्रिक मैकेनिकल यूनिट इंजन के ऊपर जहां आग लगी थी, ठीक उसके नीचे ट्रेन का डीजल टैंक था। बाद में इस ट्रेन के यात्री महानंदा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों से गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए। आग लगने के समय डाउन लाइन से सिलीगुड़ी की ओर से डीजल लदी एक टैंकर गाड़ी किशनगंज की ओर आ रही थी। रेल अधिकारियों ने इसे रुकवाकर पीछे करवाया। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से एनजेपी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी किशनगंज रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण घटना हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें