बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में प्रगति यात्रा में दी 305 करोड़ रुपये की 449 योजनाओं की सौगात

0
6

पटना: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित पंचायत हांसा से करीब 305 करोड़ रुपये की 449 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 159.15 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विभागों की 404 योजनाओं का उद्घाटन तथा 145.50 करोड़ रुपये की लागत से 45 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत स्थित ग्राम बलुआ में अमृत सरोवरयोजना अंतर्गत जीर्णाेद्धार कराए गए बलुआ पोखर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्रीने कहा कि काफी अच्छे ढंग से इस पोखर के चारों तरफ सीढी घाट का निर्माण करा दियाहै। पोखरा का सौंदर्यीकरण भी ठीक ढंग से कराया गया है। यहां लोगों को आकर काफीअच्छा लगेगा। विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकनकिया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा किआप सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर काफी अच्छा काम कर रही हैं। हम जब सांसदऔर केंद्र में मंत्री थे तो कई जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूहों के कामों को देखा था।हमने देखा कि बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्र थी। वर्ष 2005 में जब हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तो हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों कीसंख्या बढ़ाने का फैसला किया। इसके बाद वर्ष 2006 में विष्व बैंक के कर्ज लेकर हमलोगोंने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार करना शुरू किया। स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं कोजीविका दीदी नाम हमने ही दिया, इससे प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसकानाम देश भर में आजीविका दिया। जीविका दीदियां काफी अच्छे ढंग से लोगों से बेहिचकबातचीत करती हैं, उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक हो रही है। मुझे यह देखकर बड़ी प्रसन्नताहोती है। हमलोगों ने अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का गठन कराना शुरू कियाहै। अब तक शहरी इलाकों में 26 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है, जिससे 3लाख से अधिक जीविका दीदियां जुड़ी हैं। हम जहां भी जाते हैं जीविका दीदियों से जरूरमिलते हैं और उनकी बातों को सुनते हैं। जो जरूरतें होती है उसे सरकार के स्तर से पूराकिया जाता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here