पटना : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत हो गयी। वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सासाराम-आलमपुर सड़क पर जंजरा गांव के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के खुढ़नूकला गांव निवासी निर्मल डोम (45) और उसके पुत्र अमरजीत डोम (22) के रूप में की गयी है।
बताया रहा है कि बाइक पर सवार पिता-पुत्र सासाराम से अपने गांव खुढनू जा रहे थे तभी जंजरा गांव के समीप एक अनियंत्रित टैक्ट्रर ने रौंद दिया। घायल पिता-पुत्र को ग्रामीण सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala