बिहार में नई सरकार का गठन करने के लिए घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है

0
223

बिहार में नई सरकार का गठन करने के लिए घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जनता दल यूनाईटेड के वरिष्‍ठ नेता और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी अध्‍यक्ष राजीव रंजन के साथ राज्‍य में नई सरकार का गठन करने की रणनीति तय करने के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल नेता राबड़ी देवी के आवास पहुंच गये हैं। इससे पहले, श्री नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री पद से अपना इस्‍तीफा राज्‍यपाल फागु चौहान को सौंप दिया है।

जनता दल यूनाईटेड ने कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल के सहयोग से राज्‍य में नई सरकार का गठन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना गठबंधन समाप्‍त कर दिया है। राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में नई सरकार के गठन करने के लिए श्री नीतीश कुमार के समर्थन में पत्र दिया है। भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का फैसला आज सुबह श्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में जनता दल यूनाईटेड विधायक दल की बैठक में लिया गया। जनता दल यूनाईटेड और राष्‍ट्रीय जनता दल ने सुबह जेडीयू के अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह के इस्‍तीफा देने के बाद रणनीति तय करने के लिए अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। श्री जीतन राम मांझी के नेतृत्‍व वाले हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने भी अपनी राजनीतिक रणनीति तय करने के लिए विधायक दल की बैठक की और श्री नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया । बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। इनमें राष्‍ट्रीय जनता दल के 79, भारतीय जनता पार्टी के 77, जनता दल यूनाईटेड के 45, कांग्रेस के 19, वामदलों के 16 और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के चार विधायक हैं। इस बीच, श्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाईटेड, राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन का सर्वसम्‍मति से नेता चुना गया है। यह फैसला राष्‍ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाईटेड और कांग्रेस की संयुक्‍त बैठक में लिया गया । श्री नीतीश कुमार और श्री तेजस्‍वी प्रसाद यादव बिहार में नई सरकार का गठन करने का दावा पेश करने के लिए राज्‍यपाल फागु चौहान से मिलने राजभवन पहुंच गये हैं।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here