बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक और झटका लगा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखकर कहा कि मैंने महसूस किया है कि राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्कता नहीं है। पार्टी को सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था नहीं है। बहुत दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
बता दें कि, वृषिण पटेल फिलहाल आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। 1991 में जनता दल की टिकट पर सीवान से सांसद बने थे। लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ रहे। नीतीश सरकार में शिक्षा और परिवाहन मंत्री रह चुके हैं। 2015 में जीतन राम मांझी के साथ चले गए थे। मांझी के साथ मिलकर हम पार्टी की स्थापना की थी। 2020 में आरजेडी से जुड़े थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें