मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार की जांच एजेंसियों की कार्रवाई निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहानाबाद में पदस्थापित डीएसपी संजीव कुमार के पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित आवासों व अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है, जिसमें डीएसपी पर 1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया गया है। डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ कांड संख्या 16/2025 दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, डीएसपी की ज्ञात आय के स्रोतों की तुलना में उनकी संपत्ति कई गुना अधिक पाई गई है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार, एसवीयू की टीम ने संजीव के तीनों ठिकानों पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्रॉपर्टी डीड, बैंक खातों की जानकारी मिली है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें