बिहार में शराब के बाद विदेशी सिगरेट की भी तस्करी, कंटेनर समेत 96.90 लाख रुपये का माल जब्त

0
33
बिहार में शराब के बाद विदेशी सिगरेट की भी तस्करी, कंटेनर समेत 96.90 लाख रुपये का माल जब्त

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मनियारी टाल प्लाजा से पहले काजीइंडा चौक के निकट से विदेशों से तस्करी कर लाई जा रही 96.90 लाख रुपये की सिगरेट जब्त की है। सिगरेट की यह खेप गुवाहाटी से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी। इस खेप में 5.70 लाख स्टिक सिगरेट थी। इसे उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद पहुंचाना था। डीआरआई की टीम ने यूपी के कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि विदेशों से तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली है। पिछले तीन दिनों से डीआरआई की टीम इसके पीछे पड़ी थी। तीन महीने के अंदर तस्करी की सिगरेट की चौथी बड़ी खेप डीआरआई ने जब्त किया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले डीआरआई की टीम ने तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट की तीन बड़ी खेप पकड़ चुकी है। इसमें दो खेपों में दक्षिण कोरिया के ब्रांड की सिगरेट थी। इसमें चार अगस्त को मैठी टोल प्लाजा के निकट एक करोड़ 20 लाख की सिगरेट की खेप पकड़ी गई थी। तब एक कंटेनर चालक तस्कर को गिरफ्तार किया था। वहीं 26 सितंबर को मोतीपुर के निकट एनएच पर नाकेबंदी कर डीआरआइ की टीम ने एक करोड़ 30 लाख की सिगरेट की खेप जब्त किया था। इस दौरान कंटेनर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया था। सिगरेट की ये दोनों खेप म्यान्मार-गुवाहाटी के रास्ते तस्करी कर लाया जा रहा था। पिछले 12 अक्टूबर को डीआरआइ की टीम ने तस्करी कर लाए जा रहे एक करोड़ आठ लाख रुपये की सिगरेट की खेप गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के निकट से जब्त किया था। तब कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया था। ये सभी खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी। दिल्ली व उसके आसपास के पब व ऊंची सोसाइटी की पार्टियों में विदेशी सिगरेटों की मांग अधिक है। वहां इसकी बेहतर कीमत मिलती हैं। उधर, मैनाटांड़ में इंडो नेपाल बॉर्डर से इनरवा एसएसबी के जवानों ने बुधवार की सुबह दोन नहर के पास से ई रिक्शा पर लदे 130 किलोग्राम किया है। एसएसबी 47 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा ने बताया कि इनरवा में एसएसबी के जवानों को ई रिक्शा संदिग्ध स्थिति में देखा। जांच की गई तो लहसून मिला। हालांकि मौके पर चालक नहीं था। लहसून और ई रिक्शा को कस्टम को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here