बिहार में सीपीआईएम नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
44
बिहार में सीपीआईएम नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
(बिहार में सीपीआईएम नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में बेंखौफ अपराधियों ने एक सीपीआईएम नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर रोड के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी शंभू कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि शंभू सिंह अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही एक बाइक पर दो अपराधी पीछे से ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। इस गोलीबारी में शंभू कुमार सिंह को एक गोली सीने में लग गई। गोली लगने के बाद शंभू सिंह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। आसपास के लोगों ने आननफानन में उन्हें पास के अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।  तबतक परिजन भी वहां पहुँच गये और फिर वेलोग उन्हें बेगूसराय ले गये, जहां कुछ ही देर में शंभू कुमार सिंह की मौत हो गई। शंभू सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के सदर अस्पताल में भारी संख्या में सीपीआईएम के नेता पहुंच गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के संबंध में खगड़िया के सीपीआईएम लोकसभा प्रत्याशी संजय सिंह और बेगूसराय के सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि शंभू सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी पीछे से अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में उन्हें बेगूसराय लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पेशे से वह प्राइवेट अमीन थे और साथ ही साथ सक्रिय सीपीआईएम नेता भी थे। उन्होंने बताया है कि यह गांव में अच्छे समाज से भी थे। लोगों के बीच इनका व्यवहार बेहतर रहता था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here