शुक्रवार को दो मौतें हुईं। लोगों ने जहरीली शराब कहा। पोस्टमार्टम नहीं हुआ। प्रशासन डायरिया बताता रहा। फिर शनिवार सुबह तक पांच मौतें हो गईं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब गांव वाले भी सामने आकर शराब की बात नहीं कह रहे। प्रशासन अब भी डायरिया और फूड प्वाइजनिंग पर डटा हुआ है। लोग मर रहे हैं और पोस्टमार्टम बगैर जलाए जा रहे हैं। जो गंभीर हैं, उनके बारे में कोई जानकारी खुलकर नहीं आ रही है। डायरिया इस जमाने में ऐसा अनियंत्रित होगा, यह स्वीकारना मुश्किल है लेकिन सरकारी तंत्र वहीं अटका हुआ है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिहार के पूर्वी चम्पारण में कुछ घंटों के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 8 लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि जिले के तीन प्रखंडों के विभिन्न गांवों में मौत की सूचना हुई है। इन मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। कुछ लोग जहरीली शराब पीने से इनकी मौत की बात बता रहे हैं, तो प्रशासन की ओर से डायरिया से मौत की संभावना जताई जा रही हैं। हरसिद्धि थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में पहली मौत हुई, मौत का यह सिलसिल शुक्रवार के देर रात तक चला। वहीं मृतकों की संख्या आठ तक पहुंच गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें