बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के काले कारोबारी कुरियर से लगातार शराब मंगवा रहे हैं। मीडिया की माने तो, शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट में एक कुरियर कंपनी ने शराब की बड़ी खेप पहुंचाई है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने जिला परिषद मार्केट के एक कुरियर कंपनी के गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के काले कारोबारी कुरियर से लगातार शराब मंगवा रहे हैं। इसी बीच शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। सरकारी भवन के होने के कारण मद्य निषेध विभाग की टीम ने मौके पर मजिस्ट्रेट के तौर पर डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार के समक्ष छापेमारी की सारी प्रक्रिया पूरी की। वहीं, डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट के एक कुरियर कंपनी के गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंची है। उन्होंने कहा कि सूचना के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर जिला परिषद मार्केट से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है। साथ ही मद्य निषेध विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें