मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम लगातार बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है। हाल ही में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के AIG के कई स्थानों पर छापा मारा है। सीवान, मुजफ्फरपुर और पटना के ठिकानों पर ये रेड हो रही है। मीडिया के अनुसार आरोप है कि मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के एआईजी ने सरकारी विभाग में अलग-अलग पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति बनाई है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बिहार में एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है गुरुवार की सुबह-सुबह ही विशेष निगरानी इकाई यानी स्पेशल विजिलेंस टीम ने निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। रजिस्ट्रार एआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं। उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें