मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार में मतदाता सूची के जारी विशेष सघन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान लगभग सात करोड़ नब्बे लाख मतदाताओं में से 74 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं। आयोग ने कहा है कि यह फॉर्म 25 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि विशेष सघन पुनरीक्षण प्रक्रिया अभियान के दूसरे चरण में बूथ लेवल अधिकारी-बीएलओ मतदाताओं को सहायता प्रदान करने के लिए घर-घर जा रहे हैं और उनके भरे हुए गणना फॉर्म एकत्र कर रहे हैं। आयोग ने कहा है कि 38 जिला चुनाव अधिकारियों मतदाता पंजीकरण अधिकारियों सहित जमीनी स्तर के पदाधिकारी इस प्रक्रिया की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि करीब 20 हजार नव-नियुक्त बी.एल.ओ. सहित करीब 78 हजार बूथ लेवल अधिकारी इस अभियान को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके अलावा चार लाख से अधिक स्वयंसेवी भी इस कार्य में बुजुर्गों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in