पटना: बिहार के वन्य एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार पार्कों का उद्घाटन कर रहे हैं। बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है। अब इस पार्क को कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा। मीडिया की माने तो, कंकड़बाग में स्थित इस पार्क का नाम पहले अटल बिहारी वाजपेयी पार्क था। 2018 में इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया था। अब तेज प्रताप यादव ने इसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने का ऐलान किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पार्क में आज भी दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति मौजूद है। अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर भले ही कोकोनट पार्क कर दिया गया है। मगर पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी का बोर्ड अभी भी पार्क के बाहर लगा हुआ है और वाजपेयी जी की मूर्ति भी पार्क के अंदर लगी हुई है। इन दोनों के साथ कुछ भी छेड़छाड़ नहीं की गयी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें