बिहार: विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या

0
48
बिहार: विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या
Image Source : indiatv.in

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। कहा जा रहा है कि तेजधार हथियार से घर पर ही उनकी निर्मम हत्या की गई है। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। रिपोर्ट के मुताबिक, धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है। जिस कमरे में शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी। एसपी देहात के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। जीतन सहनी का शव उनके घर के अंदर ही मिला है। बताया जा रहा है कि देर रात घर में घुसे अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के समय उनके पिता सो रहे थे। बता दें कि मुकेश सहनी बिहार के प्रमुख दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष हैं। बता दें कि पूरा मामला दरभंगा जिले के घनश्यामपुर इलाके का है। यहां पर बीती रात घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी के आवासीय मकान में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। देर रात अज्ञात हमलावरों के द्वारा पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या की गई है। वहीं मौके पर डीएसपी भी पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम घटना की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित बिरौल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला है। मृतक जीतन सहनी अपने घर में सो रहे थे। इस दौरान चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here