बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन यहां शराब के तालाब मिल रहे हैं। राज्य में शराब बेचने और छिपाने के लिए तस्कर ऐसे नायाब तरीके इजात कर रहे हैं जिसे जानकर पुलिस भी दंग रह जाती है। ताजा मामला वैशाली जिले का है, जहां शराब तस्करों ने एक तालाब में शराब छिपा रखी थी। जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता लगा कि बोरियों में भरकर तालाब में शराब छिपाई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तालाब से 17 कार्टन शराब बरामद की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के वैशाली जिले में एक गांव के तालाब से मछली की जगह शराब की बोतलें निकलने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि होली में शराब खपाने के लिए हरियाणा से चोरी-छिपे शराब लाई गई थी जिसे तालाब में रखा गया था। पुलिस ने तालाब में छिपाकर रखी गई शराब की करीब 17 पेटियां बरामद दी है।पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के वैशाली जिले के हरपुर गांव में एक तालाब के अंदर छिपाकर रखी गई करीब 17 कार्टन शराब बरामद की गई है। थाना प्रभारी वैशाली सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Image source : News 24 Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें