मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे पुलिस कांस्टेबल सहित करीब 5 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शराब खरीद बिक्री के इस खेल में दो दरोगा भी शामिल हैं जो मौका से फरार हो गए। मामला कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ की है। पुलिस का कहना है कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ के पास दो वाहनों से दस की संख्या में शराब माफिया पहुंचे थे। उस गाडी में सीतामढ़ी के दो एस.आई और एक कांस्टेबल भी था। वे लोग वहां से शराब से लदे बस को रिसीव कर सीतामढ़ी के नानपुर ले जाते।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने का जिम्मा पुलिस को दिया गया है। लेकिन पुलिसकर्मी ही शराब के कारोबार में संलिप्त है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है। यहां DIU के एक सिपाही सहित पांच लोगो को शराब कारोबार में गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। वहीं, सीतामढ़ी में पोस्टेड दो दरोगा के खिलाफ शराब कारोबार में संलिप्तता को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें