बिहार के पटना में जब से शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है, तब से आसपास के क्षेत्रों में काफी तनाव फैल गया है। मीडिया की माने तो, ऐसे हालातों को देखते हुए पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी में मंगलवार से आगामी 3 दिवस के लिए धारा 144 लागू कर दी है। डीएम का कहना है कि धरने के लिए तय जगह गर्दनीबाग को छोड़कर पटना के किसी अन्य इलाके में धरना, प्रदर्शन या जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।
मीडिया की माने तो, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल होने के बाद लाठी चलाने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को पटना में हाथ में तिरंगा लिए प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर एडीएम केके सिंह ने लाठीचार्ज किया था।