सासाराम हिंसा मामले में अब तक लगभग 57 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इन दिनों बिहार के कई जिलों में दंगे के चलते स्थिति बहुत खराब है। बिहार पुलिस सासाराम में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा के बाद हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। इस बीच इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। बिहार शरीफ और सासाराम में हुए दंगों के मामले पर आज बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच जमकर नारेबाजी हुई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि सासाराम और बिहार शरीफ में दंगा कराने की कोशिश की गई लेकिन ये लोग अपने इरादों में सफल नहीं हो पाएंगे। रामनवमी पर्व के दौरान बिहार के नालंदा और सासाराम में भड़की हिंसा के बाद स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हालांकि दोनों जिलों में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं, वही धारा 144 के प्रभावी प्रावधानों के अनुपालन के साथ दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर रोक नहीं है। हालांकि अपराह्न 4 बजे से धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें