पटना के सिविल कोर्ट में लगे ट्रांसफार्मर में आजब्लास्ट हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक वकील की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह ट्रांसफार्मर कोर्ट के गेट पर लगा हुआ था। मृतक की पहचान देवेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद आस पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मेडिकल सहायता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। जिस समय सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ उस समय कई लोग परिसर में मौजूद थे। जैसे ही ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ लोगों में भगदड़ मच गई। आस पास के रहवासियों द्वारा घायलों की मदद की गई। कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें