मुजफ्फरपुर में आज एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो और बांस से लदे ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। घटना बोचहा थाना क्षेत्र के मझौली चौक की है। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मीडिया की माने तो, लोगों ने मामले की सूचना बोचहा थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि मृतक सभी दरभंगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियां दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। मझौली चौक पर ब्रेकर के पास बांस से लदे ट्रैक्टर के पीछे टक्कर मार दी। जिसमें स्कॅार्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में स्कॉर्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें