मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक महीने के भीतर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में दो बार आग लगी। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। दूसरी घटना सोमवार रात की है। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या- 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। जब दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड के बीच लहेरिया सराय स्टेशन के समीप इस ट्रेन की पेंट्री कार में आग लग गई। ट्रेन जैसे ही दरभंगा जंक्शन से आगे बढ़कर लहेरिया सराय स्टेशन से पास पहुंची, तभी पेंट्री कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन में आग लगने की खबर फैलते ही ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया। हालांकि, ट्रेन रुकने से पहले ही यात्रियों में भगदड़ की स्थिति मच गई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिहार में बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बचा। दरभंगा में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। चलती ट्रेन में चिंगारी निकलने के कुछ ही मिनटों में पैंट्री में आग लग गई। यह हादसा दरभंगा-समस्तीपुर के बीच लहेरियासराय स्टेशन के करीब पंडसराय गुमटी में हुआ।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें