वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक बड़ी आतंकी घटना होने से बचा लिया। मीडिया की माने तो, रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सनसनी मच गई, जब रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या दो पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ। आरपीएफ ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार करके जीआरपी हाजीपुर को सौंप दिया है। अब जीआरपी दोनों से पूछताछ करने में जुटी
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने तस्करी कर लाए जा रहे हथियारों की खेप को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आर्म्स डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, रेल पुलिस ने हाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर तस्करी कर लाए जा रहे हथियारों की खेप को बरामद किया है। रेल पुलिस अपनी रुटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक बड़े बैग के साथ जा रहे शख्स पर शक हुआ था। RPF के जवानों ने बैग की जांच की तो इस शख्स का पूरा बैग अवैध हथियारों से भरा मिला। रेल पुलिस टीम पकड़े गए आर्म्स डीलर से पूछताछ कर रही है और हथियारों के इस नेक्सस से जुड़े तार को खंगालने में जुट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें