बिहार के सीतामढ़ी जिले में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया की माने तो, निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह एक घूसखोर CO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार का एक और अफसर रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। आज सीतामढ़ी जिला के डुमरा CO को विजिलेंस की टीम ने 25000 की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार की सुबह डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश के कैलाशपुरी स्थित आवास पर विजिलेंस ने छापेमारी की। टीम उसे हाफ पैंट, टी-शर्ट और नंगे पैर ही अपने साथ उठाकर ले गई। मीडिया सूत्रों की माने तो, जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर CO ने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसी बीच पीड़ित ने विजिलेंस से संपर्क करके सारी कहानी बताई। टीम ने आज CO के कैलाशपुरी स्थित आवास पर छापा मारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। CO ने जब नहीं सुना तो डीएम तक परिवादी ने दो बार लोक शिकायत निवारण के जरिए शिकायत की। लोक शिकायत जिला पदाधिकारी सह डीएम ने दोनों बार जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। बावजूद अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ तो परिवादी गौरी शंकर सिंह ने CO चंद्रजीत प्रकाश से गुहार लगाई। इधर, CO ने 50 हजार रुपए की डिमांड की। आज 25 हजार देने के लिए बुलाया। इस दौरान ही उनको दबोच लिया गया। बता दें कि विजिलेंस की टीम गिरफ्तारी के बाद आज उसे निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें