पटना: लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों को एक करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , उनकी सरकार में मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संतोष सुमन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे थे। उनके इस्तीफे ने राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। पटना में कुछ दिनों बाद होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश कुमार के लिए यह बड़ा झटका है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, 23 जून को विपक्षी दलों की एकता बैठक के पहले नीतीश कुमार को बिहार में तगड़ा झटका लगा है। सरकार में सहयोगी रहे जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा देने के पहले संतोष सुमन ने सरकार को लेकर नाराजगी प्रकट की थी। अभी अपने अगले कदम के रूप में उन्होंने कोई घोषणा तो नहीं की है, लेकिन उनके पिता जीतन राम मांझी की पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके इस्तीफे को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें