बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को केसरिया पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केसरिया में विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के समीप पर्यटकों के लिए बने कैफेटेरिया का उद्घाटन किया। बौद्ध स्तूप परिसर में बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का भी शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
मीडिया की माने तो, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर का विकास कार्य इस ढंग से कराएं कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य सड़क से केसरिया बौद्ध स्तूप तक आवागमन के लिए बेहतर पथ का निर्माण कराएं। यहां आने वाले लोग केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ घूम सके, इसके लिए भी सुगम रास्ते का निर्माण कराने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि यहां काफी संख्या में पर्यटकों का आना स्वाभाविक है। केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएं ताकि रात के समय भी लोग इसे ठीक ढंग से देख सके। इसके लिए स्तूप के चारों तरफ हाई मास्क लाइट लगवाएं, जिससे स्तूप के साथ-साथ पूरा प्रांगण रात में जगमग रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



