मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई। उन्होंने बताया कि, इस जगह पर सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस मुठभेड़ में अब तक तीन माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210 और 202 की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर ली है और व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है और विस्तृत जानकारी शिघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इंद्रावती क्षेत्र में माओवादी मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़े नुकसान होने की बात सामने आ रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हैं। मृत माओवादियों की पहचान की जा रही है। सर्च अभियान जारी है, और विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें