लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक आज दिल्ली में बुलाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक शनिवार को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में होगी। यह बैठक शनिवार को शाम करीब 7 बजे के बाद शुरू होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे।
मीडिया की माने तो, उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी की बैठक में 25 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा के साथ ही आज शाम उम्मीदवारों की घोषणा भी की जा सकती है। बची हुई सीटों पर मंथन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह, वैजयंत पांडा समेत यूपी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। बीजेपी की तीसरी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज यूपी की बची हुई सीटों पर मंथन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत, यूपी कोर ग्रुप के अन्य नेता दिल्ली में आज बैठक करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें