उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने नामांकन दाखिल किया। सूत्रों के मुातबिक, इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। नॉमिनेशन से पहले अरुण गोविल ने रोड शो भी किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, ‘यूपी में मेरठ सहित 80 सीट जीतेंगे और देश में 400 पार होंगे। 2019 मे विरोधी एकजुट होकर यूपी में नहीं रोक पाए तो 2024 तो भाजपा का बन चुका है। अरुण जी को भरपूर प्रेम मिलेगा।’
जानकारी के अनुसार, अपना नामांकन दाखिल करने के बाद, अनुभवी अभिनेता अरुण गोविल कहते हैं, “…जिस तरह का उत्साह यहां व्याप्त है और जो कुछ भी मैंने ‘जनसम्पर्क’ में देखा, उससे मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, वह उससे भी बड़ा है। “अब तक मिला है। मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं…उन्होंने (पीएम मोदी) आज तक जो भी कहा, उसे पूरा किया है…”
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Uttar Pradesh | Veteran actor Arun Govil files his nomination as the BJP candidate from Meerut.
Deputy CM Keshav Prasad Maurya is also present with him. pic.twitter.com/cRIht5h9rS
— ANI (@ANI) April 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें