भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुए हंगामे की निंदा की। बीरभूम हिंसा पर राज्य की विधानसभा में इस धक्का-मुक्की के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह लोकतंत्र को बर्बाद करने का एक प्रयास है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने पुरानी गलतियों को सुधारने के लिए तृणमूल कांग्रेस को जनादेश दिया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ऐसा करने में विफल रही है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बर्खास्तगी पर पार्टी की सांसद लॉकेट चैटर्जी ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के निर्देश पर विधायकों के विरूद्ध कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि इस धक्का-मुक्की में पांच विधायक जख्मी हुए हैं।
courtesy newsonair