BYD ने भारतीय बाजार में अपनी तीसरी गाड़ी सील EV लॉन्च कर दी है। इस गाड़ी के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी। दुनियाभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक सेडान सील लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी और रेंज के मामले में भी जबरदस्त है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 41 लाख रुपये से शुरू होती है।
BYD Seal के तीनों वेरिएंट के दाम
सबसे पहले आपको बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान के सभी वेरिएंट की कीमतें बताएं तो इसके बेस वेरिएंट सील डायनैमिक रियर ड्राइव मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 41,00,000 रुपये है और इस वेरिएंट की सिंगल चार्ज रेंज 510 किलोमीटर तक है। इसके बाद सील प्रीमियम रियर ड्राइव वेरिएंट है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 45.55 लाख रुपये है और इस वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने वर 650 किलोमीटर तक की रेंज निकाल सकते हैं। इसके बाद आता है टॉप वेरिएंट सील परफॉर्मेंस ऑल व्हील ड्राइव, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 53 लाख रुपये है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 580 किलोमीटर तक की है।
ऐसा है सील का डिजाइन
BYD सील का डिजाइन ओसियन एक्स काॅन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसमें 0.21 CD के ड्रैग गुणांक के साथ एक एयरोडायनामिक बॉडी है।गाड़ी के बाहरी हिस्से में बूमरैंग आकार के LED DRLs और पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट्स के साथ क्रिस्टल LED हेडलैंप दिए हैं।लेटेस्ट कार के केबिन में 15.6-इंच का घूमने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले और 2 वायरलेस चार्जिंग पैड, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पैनोरोमिक सनरूफ से लैस है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें