मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुलेट ट्रेन परियोजना से रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा हो रहे हैं और इसके संचालन के दौरान रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि परियोजना पूरी होने पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय कम होकर मात्र एक घंटा 58 मिनट रह जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कल पालघर जिले में डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण में सफलता मिलने के बाद यह बात कही। यह सुरंग बुलेट ट्रेन के विरार और बोइसर स्टेशनों के बीच स्थित है। इस सुरंग की खुदाई दोनों सिरों से की गई और अत्याधुनिक ड्रिल और ब्लास्ट विधि का उपयोग करके 18 महीनों के भीतर खुदाई पूरी कर ली गई। श्री वैष्णव ने बताया कि परियोजना पूरी होने पर सड़क परिवहन की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में लगभग 95 प्रतिशत की कमी आएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



