बेंगलुरु में एक बार फिर बारिश आफत लेकर आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम हुई बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया और कई वाहन इससे क्षतिग्रस्त भी हुए। मौसम विभाग के अनुसार, शहर के उत्तरी हिस्से में राजामहल गुट्टाहल्ली में 59 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने भारी बारिश का संकेत देते हुए अगले तीन दिनों के लिए शहर में येलो अलर्ट जारी किया है। मीडिया की माने तो, निचले क्षेत्रों से जलभराव की घटनाएं सामने आईं हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर, बेंगलुरु में बुधवार को अत्यधिक तेज बारिश के चलते मैजेस्टिक के पास एक दीवार गिर गई, जिससे सड़क पर खड़े कई चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बेंगलुरू में बुधवार को हुई लगातार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया।