बेन स्टोक्स ने किया संन्यास का ऐलान, वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

0
247

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने वनडे करियर के अन्तर्गत कई यादगार पारियां खेलीं। उन्होंने अपने वनडे मैचों में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 74 विकेट भी लिए हैं।

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक आज चौंकाने वाला फैसला लिया है। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सभी कौ चौंका दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को खेला जाने वाला पहला वनडे उनका आखिरी एकदिवसीय मुकाबला होगा। बेन स्टोक्स ने अपना बयान जारी कर कहा, ”मैं मंगलवार को इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलूंगा। मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बेहद ही मुश्किल फैसला रहा है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए मैंने हर मिनट को एन्जॉय किया है। हमारा सफर बेहद शानदार रहा है।”

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here