मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैंकॉक में आज थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, उन्नति हूडा, मालविका बनसोड और महिला युगल की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जौली की जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में लक्ष्य सेन का सामना आयरलैंड के न्हाट एनगुएन से होगा। वहीं, आज प्रियांशु राजावत और इंडोनेशिया के अलवी फरहान भी आमने-सामने होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला एकल में मालविका बंसोड तुर्किए की नेसलिहान ऐरिन के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जबकि उन्नति हूडा का सामना थाईलैंड की थामोन वान निथिटिकराई से होगा। महिला युगल में भारत की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जौली का सामना मलेशिया की कारमेन टिंग और ओंग जिन यी की जोड़ी से होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें