DailyAawaz की Team DA ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गिटारवादक दिलीप नाइक जी का एक विशेष साक्षात्कार लिया था जो कि विश्व स्तर पर काफी प्रसिद्ध हुआ है। दिलीप नाइक जी 82 वर्ष के हैं और वह अपने समय में बॉलीवुड फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध गिटारवादक और म्यूजिक कंपोजर थे। उन्होंने कई प्रसिद्ध गीतों जैसे “आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा”, “आसमान से आया फरिश्ता”, “अजी ऐसा मौका फिर कहा मिलेगा”, “तुमसे अच्छा कौन है”, “जान पहचान हो”, “भाली भली सी एक सूरत”, ‘चला जाता हूं किसी की धुन में’, ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’, ‘लाखों हैं यहां दिल वाले’, ‘इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात’, ‘सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल”, “ओ मेरे दिल के चैन”, “आ जा रे आ जरा”, “छेड़ा मेरे दिल ने तराना तेरे प्यार का” और भी बहुत अन्य गीतों में गिटार बजाया है। इस साक्षात्कार को नीचे दी गई Link पर Click कर देख सकते हैं।
Watch Full Interview : https://youtu.be/2DSsa7nopEw
#dailyaawaz #newswebsite #ExclusiveInterview #Interview #DilipNaik #Guitarist #FamousGuitarist #Bollywood #BollywoodArtist #Renowned #Guitarist #ShankarJaikishan #OpNayyar #RDBurman #SapanJagmohan #ElectricGuitar #India