आज बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर सामने आई है, ‘बोल राधा बोल’, ‘दस’ और कई अन्य शानदार हिंदी फिल्मों के निर्माता नितिन मनमोहन का निधन हो गया है। उन्हें 4 दिसंबर को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अब उनके निधन की खबर आई है। मीडिया की माने तो उनके दोस्त और निर्माता कलीम खान ने इस खबर की पुष्टि की। उनके मुताबिक, नितिन करीब 15 दिनों से अस्पताल में थे और वेंटिलेटर पर थे।
90 के दशक में लोगों को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का आज निधन हो गया। मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गत 4 दिसंबर को अचनाक ही नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आया था। उस समय वह मुंबई में अपने घर पर ही मौजूद थे। हार्ट अटैक के चलते बेहोश होते ही उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत बेहद गंभीर थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
Image Source : filminformation.com
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NitinManmohan #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें