“ब्रह्मांड के रहस्य” पुस्तक लोकार्पित

0
240

भोपाल- 10 मार्च को पं रमेश तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक “ब्रह्मांड के रहस्य” को लोकार्पित किया गया।इस पुस्तक के संदर्भ में भगवताचार्य और शास्त्रों की मर्मज्ञ व्याख्या के विद्वान डॉ निलिंप त्रिपाठी में Team DA को बताया क़ि- वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी द्वारा लिखित यह चौथी पुस्तक है। 208 पृष्ठों की 400 रु मूल्य वाली इस पुस्तक में शोध लेख हैं जिनमें भारतीय सनातन रहस्यों को बड़ी गहराई के साथ सरल शब्दों में रखा गया है जिससे हमारे शास्त्रों में उल्लेखित संकेतों और उसके महत्व को जीवन में समझा जा सके।इस पुस्तक के लोकार्पित कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित विद्वान और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here