ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका-ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की 12वीं बैठक आज वर्चुअल माध्यम से होगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेबिन ने आज पेइचिंग में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चीन की केन्द्रीय पोलित ब्यूरो समिति के सदस्य यांग जेइची इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है। वांग ने कहा कि इस बैठक में, ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राष्ट्रीय सुरक्षा और शासन में नए खतरों तथा चुनौतियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। चीन, वर्तमान में ब्रिक्स देशों के संगठन का अध्यक्ष है। वांग ने कहा कि चीन, ब्रिक्स देशों के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत करने, राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने तथा वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान करने के लिए तत्पर है।
courtesy newsonair