मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, ब्रिटेन की संसद भी शुक्रवार को ‘श्री राम’ के जयकारों से गूंज उठी। संसद में राम मंदिर के जश्न में शंख बजाए गए और हाउस ऑफ कॉमन्स के अंदर युगपुरुष की प्रतिमा भी लगाई गई।
जानकारी के लिए बता दें कि, ब्रिटेन की सनातन संस्था (SSUK) ने ब्रिटिश संसद में राम मंदिर के लिए खुशी का जश्न मनाने की शुरुआत की और संसद के अंदर शंख बजाए, जिससे पूरा माहोल राममय हो गया। संसद में कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण भजन से हुई, जिसके बाद एसएसयूके के सदस्यों ने काकभुशुण्डि संवाद (Kakbhushundi Samvad) को प्रस्तुत किया। सदस्यों ने बाद में गीता के 12वें अध्याय का गहन अध्ययन करके भगवान श्री कृष्ण के जीवन को याद किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें