मध्य प्रदेश(उज्जैन): जगद्गुरूत्तम श्री कृपालुजी महाराज की प्रचारिका सुश्री धामेश्वरी दीदी जी द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन, महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में दिनांक 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक श्री जानकीनाथ मंदिर, महाश्वेता नगर में प्रत्येक शाम 7 से 9 बजे तक आयोजित हो रहे हैं।
दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला के पांचवे दिन दीदी ने बताया कि भगवद कृपा के बिना भगवान को नहीं जाना जा सकता। भगवान की जिस पर कृपा हो जाती है वह उसे पूर्णतया जान लेता है। दीदीजी ने यह भी बताया कि भगवान की कृपा का सही अर्थ वेदों से समझा जा सकता है। विश्व के अधिकांश महानुभाव यह कह दिया करते है कि ईश्वर की इच्छा के बिना कुछ नहीं हो सकता। ईश्वर को जैसा करना होता है, वह करवा ही लेते है। किन्तु यह बात गलत है। ईश्वर ने हमें मनुष्य देह दिया, कर्म करने की शक्ति दी। चाहे हम अच्छे कर्म करे, चाहे बुरे कर्म। भगवान उन कर्मों को देखते है फिर उन कर्मों के अनुसार हमें फल देते है। दीदीजी ने यह भी बताया कि सगुण साकार भगवान ही कृपा करता हैं। इनकी कृपा के बिना किसी की भी माया-निवृत्ति नहीं हो सकती। प्रवचन के अंत में श्री राधाकृष्ण भगवान की आरती हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ आरती में हिस्सा लिया और इसी के साथ आज की कथा का समापन हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें