भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध स्नान यात्रा आज पुरी में हो रही है। स्नान यात्रा ज्येष्ठ माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला एक आनुष्ठानिक भव्य बौछार उत्सव है। धार्मिक मान्यता के अनुसार वर्ष का यह पहला अवसर है जब भगवान जग्गनाथ, बलभद्र, सुभद्रा, सुदर्शन और मदनमोहन की प्रतिमाओं को एक शोभा यात्रा में मंदिर परिसरों में स्नान मंडप में लाया जाता है। वहां उन्हें 108 पात्रों में शुद्ध जल से विधिवत स्नान कराया जाता है और सजाया जाता है। संध्या समय स्नान रीति के समापन पर भगवान जगन्नाथ और बलभद्र को भगवान गणेश का रूप देने के लिए हाथी मुकुट पहनाया जाता है।
courtesy newsonair