भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा- हमारी पार्टी ने राजनीतिक संस्कृति बदल दी है, हम अपने काम का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने त्रिपुरा को बंद और नाकाबंदी से मुक्त कराया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र की चर्चा के साथ ही मैं इसके महत्व की भी चर्चा करता हूं। दूसरी पार्टी घोषणा पत्र लाती है तो उसे उनकी पार्टी के लोग ही महत्व नहीं देते लेकिन BJP कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं,देश के लोग इंतजार करते हैं कि BJP का संकल्प पत्र क्या होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें