भाजपा में विश्वास व्‍यक्‍त करने के लिए लोगों का आभार

0
236

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में पार्टी पर विश्‍वास जताने के लिए उत्‍तराखंड, मणिपुर और गोवा  के लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया है।

श्री शाह ने ट्वीट में कहा है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में फिर से अपना अटल विश्‍वास जताने के लिए उन्होंने इन राज्‍यों की जनता की सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की जनता ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सुशासन पर अपनी मुहर लगायी है।

अमित शाह ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में पार्टी की जीत दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कल्‍याणकारी कार्यक्रमों पर गरीबों और किसानों के विश्‍वास की जीत है। उन्‍होंने भाजपा को भारी समर्थन देने के लिए मणिपुर और गोवा के लोगों के प्रति भी आभार जताया।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here