मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सोमवार को अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक झंडेवालान मंदिर में पहुंचकर दर्शन व पूजा-अर्चना की। साथ ही झंडेवालान मंदिर से ही उन्होंने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।
मीडिया की माने तो, इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश यह खुशी मना रहा है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं।”
आज श्री अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर नई दिल्ली स्थित झंडेवालान् मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सनातन संस्कृति के कोटिशः धर्मावलंबियों के लिए यह पावन क्षण धन्य करने… pic.twitter.com/t1VoN4d7Qa
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें