प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के स्टॉल्स का अवलोकन किया और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
मीडिया की माने तो, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने एक्स पर लिखा “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के स्टॉल्स का अवलोकन किया और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने का माध्यम बन रही है। ‘विकसित भारत निर्माण’ और ‘अंत्योदय’ का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है”।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से संवाद किया।
इस दौरान गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के स्टॉल्स का अवलोकन किया और लाभार्थियों को… pic.twitter.com/dXXuvxS3xJ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 9, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें